गुड़गांव नगर निगम में 16 गांवों को शामिल कर बढ़ा दायरा, 20 से अधिक अवैध काॅलोनियां भी दायरे में हुई शामिल

नगर निगम के दायरे को बढ़ाने की घोषणा करते हुए सोमवारको नोटिफिकेशन जारी कर 16 गांवों को शामिल करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब 16गांवों में पंचायत चुनाव के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लग गया है।हालांकि इन गांवों में पहले कुछ गांव मानेसर क्षेत्र के भी शामिल थे, लेकिन मानेसर नगर निगम अलग बनाए जाने से वे वहां जोड़ दिए गए हैं।

ऐसे में अब 38 गांवों की बजाय फिलहाल 16 गांव ही नगर निगम गुड़गांव में शामिल किए गए हैं। नगर निगम के दायरे में गांवों को शामिल करने के लिए42 गांवों की पंचायतों से प्रस्ताव मांगे गए थे। बजघेड़ा, बाबुपुर, मोहम्मदहेड़ी,धर्मपुर, दौलताबाद, खेड़की माजरा, धनकोट, भोंडसी, धुमसपुर, मैदावास, उल्लावास, पलड़ा,नंगली उमरपुर, कादरपुर, बेरमपुर, नया गांव आदि गांवों को निगम दायरे में शामिलकरने का फैसला लिया गया है। इन गांवों के अलावा भोंडसी, नया गांव व धूमसपुर के बीचबसी करीब 20 से अधिक अवैध कालोनियां भी निगम में शामिल हो गई हैं। जो भोंडसी गांवकी सीमा क्षेत्र में लगती हैं।+

इधर, नए साल में कई रोड प्रोजेक्ट का मिलेगा शहरवासियों को तोहफा

गुड़गांव के लोगों के लिए नववर्ष 2021 ट्रैफिक के लिए राहतभरा रहेगा। शहर में जहां इस वर्ष केवल यू-टर्न फ्लाई ओवर शंकर चौक पर बनकर तैयार हुआ। वहीं नए साल में कई प्रोजेक्ट के पूरे होने का तोहफा मिलने वाला है। वर्ष 2021 में सबसे पहले सोहना रोड हाइवे का प्रोजेक्ट के पूरे होने की उम्मीद है, वहीं द्वारका एक्सप्रेस-वे, महावीर चौक अंडरपास, सिरहोल बॉर्डर पर यू-टर्न अंडरपास का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

ऐसे में नववर्ष की पहली तिमाही में यह प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। इसके अलावा हुडा सिटी सेंटर पर बनने वाला अंडरपास का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में जल्द ही कई प्रोजेक्ट के शुरू होने से शहरवासियों को कुछ राहत मिल सकती है।

सोहना रोड हाइवे के सिक्सलेन का तोहफा
सोहना रोड हाइवे के सिक्सलेन व एलिवेटिड हाइवे का तोहफा वर्ष 2021 में मिलना तय है। हालांकि पहले इसकी शुरूआत जनवरी में होनी तय थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य बंद रहने और पॉल्यूशन के कारण भी काम प्रभावित रहा था, जिससे इस प्रोजेक्ट का समय दो से तीन महीने आगे बढ़ सकता है। जिससे मार्च से जून के बीच सोहना रोड हाइवे का चौड़ीकरण प्रोजेक्ट बादशाहपुर से सोहना तक के हिस्से का कार्य 2021 में पूरा हो जाएगा।

हुडा सिटी सेंटर अंडरपास व फ्लाईओवर का 70 फीसदी का काम पूरा
हुडा सिटी सेंटर यहां पर अंडरपास और फ्लाईओवर निर्माण का कार्य जीएमडीए द्वारा किया जा रहा है। हुडा सिटी सेंटर को सिग्नल फ्री किया जाना है। इसके निर्माण कार्य पर 72 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का 70% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। सिरहौल बार्डर सिरहौल में गुरुग्राम-दिल्ली सीमा पर एंबियंस माल के सामने यू-टर्न अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। मार्च 2021 में यह कार्य पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से एंबियंस माल की तरफ आने के लिए दिल्ली की सीमा में जाकर यूटर्न नहीं लेना पड़ेगा। महावीर चौक, अतुल कटारिया चौक महावीर चौक पर अंडरपास का निर्माण चल रहा है। इस चौक व पुराना दिल्ली रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए अंडरपास बनाने की योजना बनाई गई थी। अतुल कटारिया चौक पर अंडरपास, फ्लाईओवर का काम भी 2021 में पूरा हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निर्माणाधीन सोहना रोड।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kyw5jX

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ