सब्जी मंडी में अल सुबह 3 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के समय मजदूर गाड़ी से सब्जियां उतार रहा था। ट्रक में गाय और भैसें भरी हुई थी। पटौदी सब्जी मंडी में रोज की ही तरह सुबह सब्जी उतारने का काम किया जा रहा था।
इसी दौरान कुलाना से तावड़ू की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी को तेज टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पिकअप के सामने खड़े ट्रेक्टर और मटर की लारी के बीच में आकर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर पटौदी के वार्ड 5 का रहने वाला था तथा उसकी पहचान कालू पुत्र दयाराम के रूप में हुई है।
ट्रैक्टर के दो दुकड़े हो गए: ट्रक की स्पीड इतनी ज्यादा था कि जैसे ही ट्रैक्टर को टक्कर लगी वह दो टुकड़ों में बंट गया। इसके अलावा मटर का ऑटो तथा ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद पूरी सब्जी मंडी में कोहराम मच गया तथा आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना में घायल ट्रक चालक को कैबिन काटकर गाड़ी से बाहर निकाला गया।
बछिया और कट्डे की मौत: पुलिस के अनुसार ट्रक में 6 भैंसे 2 गाय तीन कट्डे तथा 2 बछियां थी। दुर्घटना के दौरान 3 कट्ड़ों तथा एक बछियां की भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफ़ी ज्यादा थी और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4TEUd
0 टिप्पणियाँ