राजधानी में 17 दिनों में घटे 1938 कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से घटती जा रही है। राजस्व विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 17 दिनों में 1938 कंटेनमेंट जोन घट गए। सोमवार को जारी रिपोर्ट में दिल्ली में 4563 कंटेनमेंट जोन बचे है। जबकि 11 दिसंबर को कंटेनमेंट जोन की संख्या 6501 थी।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक दिल्ली में 15133 कंटेनमेंट जोन बने है। इनमें से 10,570 को डी-कंटेन किया जा चुका है। वहीं, 21 जून के बाद दिल्ली में 14,799 कंटेनमेंट जोन बने। रिपोर्ट में अब तक सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन साउथ वेस्ट दिल्ली में 3459 बने है।

कंटेनमेंट जोन की संख्या

  • नॉर्थ 314
  • नई दिल्ली 203
  • नॉर्थ वेस्ट 460
  • साउथ वेस्ट 902
  • वेस्ट 381
  • साउथ ईस्ट 615
  • साउथ 845
  • शाहदरा 90
  • ईस्ट 133
  • नॉर्थ ईस्ट 87
  • सेंट्रल 533


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nXLuZl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ