आईजीआई एयरपोर्ट-3 पर पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित किया गया, अब इससे बचेगा यात्रियों का कीमती समय

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम लगाया स्थापित किया गया है। पैसेंजर ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित करने से एयरपोर्ट पर काेविड-19 को लेकर क्राउड मैनेजमेंट के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के साथ यात्रियों के प्रतीक्षा करने का समय भी बचेगा।

दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली डायल ने कहा कि अलग-अलग स्थानों पर स्क्रीन लगाकर ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली के जरिए चेक-इन, सुरक्षा जांच आदि पर लगने वाले समय की सही जानकारी यात्रियों को पता चलता रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर सभी आठों गेट के अलावा चेक इन काउंटर, घरेलू और विदेशी सिक्‍योरिटी चेक एरिया, डिपार्चर टर्मिलन, इमीग्रेशन एरिया में सेंसर लगाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त अराइवल गेट व भारतीय और विदेशी पासपोर्ट धारकों के लिए, दिल्ली हवाई अड्डे के डोमेस्टिक एयरपोर्ट से इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले क्षेत्र में भी सेंसर लगाए गए है। इसके लिए पीटीएस में छत पर एक सेंसर लगाया जाएगा, जिसके जरिए यात्रियों की गणना होगी और उनको ट्रैक किया जाएगा।

पीटीएस सिस्टम को क्‍यू-मैनेजमेंट सिस्टम से भी जोड़ा गया है। इससे ना सिर्फ प्रतीक्षा समय कम होगा बल्कि जब लंबी लाइनें लगेंगी तो ये टीम को अलर्ट जारी करेगा।

सुरक्षित और स्वच्छ वातारण में मिलेगी मदद

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के सीईओ-डीआईएएल विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथों की सफाई करना और सोशल डिस्टेंसिंग यह सब सामान्य है। डायल ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए इससे आगे बढ़कर इस प्रणाली को लागू किया है।

इस प्रणाली से अधिकारियों को एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र का पता चल जाएगा। कोविड-19 के कारण पहले के तुलना में अभी उड़ानों का परिचालन कम है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए हवाई अड्डे पर टर्मिनल दो और टर्मिनल तीन से ही विमान आ जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर इस प्रणाली से सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में मदद मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rzyz23

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ