सड़क हादसों में युवती सहित 4 की मौत, 3 घायल

नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में युवती सहित चार की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिए हैं।

दुर्घटना एक : पैंगलतु गांव निवासी नंदन ने शिकायत में कहा है कि उनका 24 वर्षीय बेटा कृष्ण गुड़गांव में नौकरी करता था। 29 नवंबर को वह साथी बलराम व सोनू के साथ बाइक से ड्यूटी जा रहा था। एनएच पर बामनीखेड़ा गांव के निकट उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों घायल हो गए। इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने कृष्ण को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना दो : मथुरा जिले के भदनवारा गांव निवासी देवकरण व राजीव नगर पलवल निवासी रमेशचंद सुजवाड़ी गांव से बाइक पर पलवल आ रहे थे। रास्ते में कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायल रमेशचंद को मृत घोषित कर दिया गया।

दुर्घटना तीन: विजयगढ़ गांव निवासी टेकचंद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता रूपचंद को होडल-नूंह मार्ग स्थित मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने टेकचंद की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

दुर्घटना चार: नेशनल हाईवे पर डबचिक पर्यटक स्थल के निकट बाइक सवार ने 16 वर्षीय अंजली उर्फ नीतू को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भाई अनिल की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 killed, 3 injured including a woman in road accidents


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39BTnzc

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ