साईंस सिटी विकसित करने के लिए केन्द्र सरकार की टीम ने 4 क्षेत्रों का किया दौरा

जिला में साईंस सिटी विकसित करने को लेकर बुधवार को केन्द्र सरकार की टीम ने 4 अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। इस टीम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा सरकार, संस्कृति मंत्रालय, हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सैंटर के पदाधिकारी शामिल रहे।

टीम ने घामडौज, निमोठ, रहाका तथा पातली हाजीपुर का दौरा किया। टीम के कोर्डिनेटर ने बताया कि साईंस सिटी लगभग 25 से 30 एकड़ भूमि में विकसित किए जाने की योजना है। जगह की पहचान के बाद उपरांत इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी।

शुरूआती चरण में इस प्रौजेक्ट पर लगभग 500 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी, जिसकी 50% राशि केन्द्र सरकार तथा 50% राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश भर में अब तक 3 साईंस सिटी- कोलकाता, जालंधर तथा अहमदाबाद में है और गुरूग्राम में देश की चैथी तथा एनसीआर व प्रदेश की पहली साईंस सिटी बनकर तैयार होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36z8QhI

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ