आईटीआई की छठी मेरिट लिस्ट हुई जारी, 7 दिसंबर को जमा कर सकेंगे फीस

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा बुधवार शाम छठी मेरिट सूची जारी कर दी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए सीटें आवंटित की गई है। जहां हर बार छात्रों को मेरिट सूची की निश्चित तिथि के बाद तक इंतजार करना पड़ता था।

वहीं इस बार एक दिन पहले ही मेरिट सूची जारी की गई। जिन छात्रों का नाम छठी मेरिट सूची में शामिल है उन छात्रों के पास 7 दिसंबर तक फीस भरने का मौका दिया जाएगा। छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।

जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा बुधवार से दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है। चार दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूरा करना होगा। सेक्टर-14 स्थित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य गीता आर सिंह ने बताया कि छठी मेरिट सूची में 201 छात्रों के लिए सीटें आवंटित की गई हैं।


4 दिसंबर तक की काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। स्वीकृत आवेदक 7 दिसंबर तक फीस जमा कर सीट पक्की कर सकेंगे। वहीं राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या सरला अरोड़ा ने बताया कि छठी मेरिट सूची में कुल 23 सीटें आवंटित की गई है।

काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि आईटीआई में कुल 364 सीटें हैं। 199 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। छठी मेरिट सूची में 78 सीटें आवंटित की गई है। आईटीआई में इस सत्र कम ही छात्रों ने प्रवेश लेने में रुचि दिखाई है। पांचवी मेरिट सूची तक 30 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sixth merit list of ITI released, will be able to deposit fees on December 7


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I3K67P

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ