कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में अभी तक 600 लोग शामिल

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहे कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में मंगलवार को फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन (एफआईए) के प्रधान बीआर भाटिया सहित 10 पदाधिकारियों ने वैक्सीनेशन में हिस्सा लिया। उन्होंने वैक्सीन लगवाकर आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रायल में शामिल हों।

इससे ट्रायल को सफल बनाया जा सके और जल्द वैक्सीन तैयार हो सके। एनआईटी तीन स्थित ईएसआइसी मेडिकल कॉलेज में तीसरे चरण में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है। इसमें करीब 15 सौ लोगों को शामिल किया जाना है। अभी तक करीब 600 से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन में शामिल हो चुके है।

मंगलवार को करीब 70 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें एफआईए के 10 पदाधिकारी शामिल थे। खास बात यह है कि कोवैक्सीन का ट्रायल उन लोगों पर किया जा रहा, जिन्हें अभी तक संक्रमण नहीं हुआ। इसमें 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल किया गया है। मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक रजिस्ट्रार डॉ. अनिल पांडेय ने कहा कि कोवैक्सीन के अब तक हुए दो ट्रायल पूरी तरह सफल रहे हैं। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WW3tDO

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ