सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। बिहार के गया जिले के गोसपुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह अपने दोस्त पिरूआ गांव निवासी लक्ष्मण के पास कंपनी में नौकरी के लिए आए थे। रात को वह कमरे पर थे।
जबकि उनका दोस्त कंपनी गया था, जो वापस नहीं आया। उन्होंने जब उसकी खोज शुरू की तो पता चला कि उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इसी तरह बिहार के अररिया जिले के गांव फरना निवासी लवकेश के अनुसार वह और उनका साथी हीरालाल काम से लौट रहे थे। इसी दौरान गहलब रोड पर बाइक ने हीरालाल को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई।
मीसा गांव निवासी मुकेश कुमार के अनुसार उनके भाई मनीष व जगन बाइक से पलवल जा रहे थे। केजीपी पुल के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली बिना रिफ्लेक्टर के सड़क के बीच खड़ी थी। इससे बाइक उससे टकरा गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि जगन की हालत नाजुक होने से उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nZ66QR
0 टिप्पणियाँ