राजधानी में लोग ठंड और प्रदूषण से बेहाल है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री और एयर क्वालिटी इंडेक्स 378 दर्ज किया गया। रविवार देर रात दिल्ली में कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार 28 दिसंबर से दिल्ली में शीत लहर तो प्रदूषण विभाग के अनुसार दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के आसार है। वहीं न्यूनतम दृश्यता भी 200 मीटर के करीब दर्ज की गई।
ऐसे में कोहरा बढ़ने के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव का मानना है कि रविवार और सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से दिल्ली के तापमान में हल्की वृद्धि होगी। पर इसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली के तापमान को और कम करेंगी।
28 दिसंबर से राजधानी दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है और तापमान के 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की भी उम्मीद मौसम विभाग से जुड़े अधिकारियों ने जताई है। प्रदूषण विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है क्योंकि इन दिनों हवा की गति सामान्य से कम है इस कारण प्रदूषण के कण हवा में जमने लगे हैं। आज दिल्ली में मुंडका में 433 तो सबसे कम अलीपुर 387 एयर इंडेक्स दर्ज की गई। प
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6vQLz
0 टिप्पणियाँ