एसआईटी गठन की मांग को लेकर परिजन सीपी से मिले

मनोज भाटी हत्याकांड में परिजन सोमवार को पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से मिले और इस केस की निष्पक्ष जांच कराने के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। परिजनों की यह भी मांग है कि दो लाख के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस कमिश्नर ने परिजनों को दस दिन का समय देते हुए सभी बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया।

23 दिसंबर को दिनदहाड़े सेक्टर-31 के श्रमिक विहार में कार सवार बदमाशों ने अमीपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनोज भाटी की नौ गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में यूपी और हरियाणा के आधा दर्जन शार्पशूटर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन मुख्य आरोपी एवं दो लाख का इनामी बदमाश मनोज मांगरिया अभी फरार है।

सोमवार को परिवार और गांव के लोग सेक्टर-21 सीपी आफिस पहुंचे और कमिश्नर के सामने अपनी मांगें रखीं। मृतक मनोज भाटी के भाई हेमराज भाटी एवं रिश्तेदार आशीष भामला का कहना है कि इस केस की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए।

साथ ही दो लाख के इनामी बदमाश मनोज मांगरिया को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उनका आरोप है कि इस हत्याकांड में महमूदपुर निवासी एक व्यक्ति भी शामिल है। उसने ही घटना वाले दिन फोन कर मनोज को बुलाया था। इस व्यक्ति से मनोज का जमीनी विवाद चल रहा था। उक्त व्यक्ति को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WSSCdK

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ