वैक्सीन वितरण के लिए 150 निजी डीप फ्रीजर लाने की योजना

डीप फ्रीजर की आवश्यकता है। इसके लिए दिल्ली सरकार 150 निजी डीप फ्रीजर वैन किराये पर लेने की योजना बना रही है, जिनकी सहायता से वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान लाया ले जाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की ओर से यातायात पुलिस से पत्र लिख कर पूछा गया है कि क्या वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा सकता है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा था कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए राजधानी में 600 वैक्सिंग केंद्र बनाए जा रहे हैं। वैक्सीन के विशेष कार्गो विमानों में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, टीके की शीशियों को विशेष रेफ्रिजरेटेड वैन में राजीव गांधी अस्पताल और सिविल लाइंस के भंडारण केंद्र में ले जाया जाएगा। वहां से, वैक्सीन को विशेष वैन में 609 कोल्ड चेन बिंदुओं पर ले जाया जाएगा। यहां से टीकाकरण बूथों तक वैक्सीन पहुंचेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nhToM7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ