बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, नहीं मिला कोई केस; सरकार ने तैनात की टीमें

कोरोना संक्रमण के साथ ही अब देश के कई राज्यों में पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार भी अलर्ट पर है। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के बाद दिल्ली सरकार ने भी एहतियाती कदम उठाते हुए निर्देश जारी किए है। इसके तहत पक्षियों की मौत से संबंधित कोई भी मामला सामने आने पर तुरंत स्टेट नोडल पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है।

शुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 11 जिलों में 48 डॉक्टर तैनात है। इनका काम सैंपल एकत्रित करना होगा। हालांकि अभी दिल्ली में कोई बर्ड फ्लू से संबंधित मामला सामने नहीं आया है। वहीं, वन विभाग के अधिकारी ने भी बताया कि तीनों डिविजन के डिप्टी कंजरवेटर ऑफिसर को मॉनीटरिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है।

झील या सेंचुरी में किसी पक्षी की मौत पर तुरंत पशुपालन विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसके अलावा सरकार की तरफ से दिल्ली में पार्कों और झीलों की देखरेख करने वाली एजेंसियों डीडीए और नगर निगम को भी मॉनीटरिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।

क्या हैं लक्षण और इंसानों के लिए कैसे खतरनाक
बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना। यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है। एवियन इन्फ्यूएंजा वायरस काफी खतरनाक होता है और यह इंसानों की जान तक ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pVULl8

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ