दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों में अब तक 27 हजार करोड़ का नुकसान

राजधानी की सीमाओं पर पिछले 37 दिन से किसान आंदोलन जारी है। जिसके चलते विगत दिल्ली और उससे सटे राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को लगभग 27 हजार करोड़ रुपए के व्यापार का नुकसान हुआ है ।

इस बात की जानकारी शुक्रवार को कन्फैडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के सबसे बड़े संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेल्फेयर एसोसिएशन (एटवा) के पदाधिकारियों ने दी है। कैट व एटवा के पदाधिकारियों ने कहा है कि संयुक्त प्रयासों से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।

इसके लिए अन्य राज्यों से दिल्ली में सामान लेकर आने वाले वाहनों को राजमार्ग को छोड़कर अन्य वैकल्पिक मार्गों से काफी लम्बा चक्कर लगा कर दिल्ली आना पड़ रहा है। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की पंजाब और हरियाणा से दिल्ली आने वाले माल की आपूर्ति पर बड़ा फर्क पड़ा है ।

इन दोनों राज्यों से मशीनरी के सामान, कल पुर्जे, पाइप फिटिंग,सेनेटरी फिटिंग व अन्य स्पेयर पार्ट्स, बिजली एवं पानी की मोटर बिल्डिंग, हार्डवेयर, कृषि वस्तुएं आदि की आपूर्ति प्रभावित हुई है। वहीं देश के अन्य राज्यों हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाले सामान में प्रमुख रूप से एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर डयूरेबल, खाद्धयान, आम जरूरतों की वस्तुएँ, कपड़ा, फल एवं सब्जी किराने का सामान ए ड्राई फ्रुट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान, दवाइयाँ, भवन निर्माण का सामान, लोहा, स्टील, लकड़ी एवं प्लाइवुड, रेडीमेड वस्त्र,फोटोग्राफिक इक्विपमेंट सर्जिकल का सामान तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री आदि शामिल हैं। कहीं न कहीं इन वस्तुओं की आपूर्ति पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

गाजीपुर बॉर्डर पर तबीयत खराब होने की वजह से शुक्रवार को एक किसान की मौत हो गई। किसान का नाम गलतान सिंह तोमर बताया जा रहा है। गलतान सिंह तोमर बागपत जिले के मोजिदबाद गांव के रहने वाले थे। उनकी उम्र 65 से 70 के बीच थी। शुरुआती जांच के मुताबिक ठंड के चलते उनकी मौत हुई है। वह पहले दिन से ही आंदोलन से जुड़े हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान की ठंड से मौत


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o1Ex9L

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ