दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने लैपटॉप चुराने वाले एक युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से बारह लैपटॉप जब्त किए गए हैं। आरोपी की पहचान लाजपत नगर क्षेत्र निवासी जोगिन्द्र (35) व साहिबाबाद यूपी निवासी ओमकार (30) के तौर पर हुई। रेलवे पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के समय में लोगों ने घर पर काम करना शुरु किया, जिस कारण सैकंड हैंड लैपटॉप की मांग बढ़ गई।
इसी बात का आरोपी फायदा उठा रहे थे। एक चोरी करता तो दूसरा उसे बेच देता। 23 दिसंबर को शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से लैपटॉप चोरी होने की शिकायत मिली। इस मामले को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया। प्लेटफार्म पर पुलिस ने निगरानी रखनी शुर की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की। एक फुटेज में युवक की भूमिका संदिग्ध नजर आई।
वह ट्रेन से लैपटॉप बैग के साथ उतरता नजर आया। 30 दिसंबर को नार्थ यार्ड प्लेटफार्म नंबर एक पर पुलिस ने इस संदिग्ध युवक को रोकने की कोशिश की, जिस पर वह तेजी से जाने लगा। आखिर में पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इससे हुई पूछताछ के बाद उसके साथी ओमकार को भी दबोचा गया। आरोपी जोगिन्द्र ने पूछताछ में बताया वह बीते दो साल से अपराध कर रहा है।
पहले वह कैश और ज्वेलरी के नजरिए से बैग चुराता था, लेकिन लॉकडाउन के समय अचानक से सैकेंड हैंड लैपटॉप की मांग बढ़ गई। इस वजह से उसने अलग अलग रेलवे स्टेशन पर जाकर लैपटॉप चुराना शुरु कर दिया। लैपटॉप चुराने के बाद वह उन्हें ओमकार को बेच देता था। आगे ओमकार इन लैपटॉप को भोले भाले लोगों को बेच देता था।
जोगिन्द्र मूलरूप से वेस्ट बंगाल का रहने वाला है7 वह साहिबाबाद यूपी में दस साल से रह रहा था। वहां वेटर का काम करता था। खर्चे पूरे नहीं होने की वजह से वह चोरी करने लगा। वहीं ओमकार प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMoqyC
0 टिप्पणियाँ