राजधानी दिल्ली में कड़कती ठंड से बेघरों को बचाने के लिए दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) ने रैन बसेरों में गद्दे, कंबल, गीजर, रौशनी, पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा किट का इंतजाम किया हैं। वहीं डूसिब ने इस ठंड कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बेघरों को रहने के लिए रैन बसेरे की क्षमता को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिया है। इसके लिए डूसिब ने 3हजार बेघरों के लिए 250 अतिरिक्त विशेष वाटर प्रूफ टैंट की व्यवस्था की है।
बेघरों को 310 रैनबसेरों में दिया जा रहा पकाकर दो समय खाना
दिल्ली में अलग-अगल जगहों में बने 310 रैन बसेरों में डूसिब रोजाना दिन में दो बार सुबह शाम खाना पकाकर दे रही है। इसमें बेघरों को इम्युनिटी बनाए रखने के लिए रोटी, चावल,दाल, सब्जी के साथ चाय में इम्युनिटी बढ़ाने वाली दालचीनी, काली मिर्च, लाैंग, नींबू, अदरख जैसे मशालों का प्रयोग कर रही है।
अभी तक लगभग 6600 बेघर लोग हमारे रैनबसेरों में रह रहे हैं। ठंड के दिनों में बेघरों की संख्या में वृद्धि हो रही थी और विभिन्न स्थानों पर जरूरत के आधार पर 250 टैंटों की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली में कोई ठंड के में खुले आसमान के नीचे सोने के लिए बेघर मजबूर न हो और कोरोना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए इसके लिए डूसिब रहने के साथ दो समय का भोजन, गर्म पानी, कंबल आदी का भी इंतजाम कर रही है। -एसके महाजन, इंजीनियर इन चीफ, डूसिव
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JHsIGY
0 टिप्पणियाँ