दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम-2021 योजना शनिवार से जनता के लिए शुरू हो गई। इस योजना में प्राइम लोकेशन पर बड़े साइज के फ्लैट मिलेगे। इस बार फ्लैट की कीमत 2 करोड़ से लेकर 29 लाख रुपए तक है। खास बात यह है कि इतने बड़े साइज के फ्लैट डीडीए ने पहले नहीं लाए।
इस योजना में ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी एलआईजी फ्लैट के समान बेडरूम अलग से होगा। 1350 फ्लैट की योजना में शनिवार से शुरू हो जाएगी। योजना में जनता 16 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगी। योजना में द्वारका सेक्टर-16, सेक्टर-19, जसोला, मंगलापुरी और रोहिणी में फ्लैट उपलब्ध होंगे।
16 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख
ऐसे कर सकेंगे आवेदन | डीडीए वेबसाइट पर आवास सॉफ्टवेयर में हाउसिंग स्कीम-2021 के विकल्प पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें आवेदनकर्ता को नाम, मोबाइल नंबर, पता समेत अन्य जरूरी जानकारी देना होगा। इसके बाद आवेदक का अकाउंट खुल जाएंगा। जिसके बाद आवेदक नई हाउसिंग स्कीम में 16 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी से हाउसिंग स्कीम के फ्लैट का आवंटन किया जाएगा।
यह है पात्रता | भारत का नागरिक होना चाहिए। हाउसिंग स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास दिल्ली में 67 वर्ग मीटर से ज्यादा का प्लॉट या फ्लैट नहीं होना चाहिए। यह शर्त पूरी करने वाले आवेदक ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों के लिए आवेदनकर्ता की आय 3 लाख तक और परिवार की आय 10 लाख रुपए से ज्यादा से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
जसोला में 215 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट योजना अनुमानित कीमत 2 करोड़ तक
जसोला में 2 करोड़ 14 लाख रुपए का फ्लैट
जसोला में 215(3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट योजना में आएगें। इनका साइज 162.41 से 177.26 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है। वसंत कुंज में 13 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनका साइज 110.86 से 115.15 वर्ग मीटर है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 172 लाख है। वसंत कुंज में ही 2 (2 बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनकी कीमत 97.23 लाख से 1 करोड़ 40 लाख रुपए के करीब है।
द्वारका में 1 करोड़ 27 लाख रुपए कीमत
द्वारका सेक्टर 19बी, पॉकेट-3 में 352(2बीएचके/एमआईजी) फ्लैट है। इनका साइज 119.66 से 129.98 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपए से 1 करोड़ 24 लाख रुपए तक है। वहीं, द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 में 348 फ्लैट है। इनका साइज 121.35 से 132.77 वर्ग मीटर है।
इनकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख रुपए है। वसंत कुंज ब्लॉक बी में 4 (2बीएचके/एमआईजी) फ्लैट है। इनका साइज 78.01 वर्ग मीटर से 93.61 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 66 लाख से 85 लाख रुपए के करीब है।
मंगलापुरी में ईडब्ल्यूएस फ्लैट 29 लाख का
मंगलापुरी में 276(ईडब्ल्यूएस) फ्लैट है। इनका साइज 50.74 से 52.50 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत 28.51 लाख रुपए से लेकर 29.50 लाख रुपए तक है। वहीं, रोहिणी में पुरानी हाउसिंग योजना के लौटाए अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट भी योजना में शामिल किए गए है। इनकी कीमत फ्लैट के साइज के अनुसार अलग-अलग है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLNa6d
0 टिप्पणियाँ