गरीबों को सस्ते घरों का गिफ्ट, एक फ्लैट 12.59 लाख रुपए में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लाईट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस दाैरान पीएम ने कहा कि आज नई ऊर्जा के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है। आज देश को गरीब व मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी मिल रही है।

तकनीकी भाषा में इसे लाइट हाउस प्रोजेक्‍ट कहते हैं। वास्तव में यह छह प्रोजेक्ट प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट अब देश के काम करने के तौर तरीकों का एक उत्तम उदाहरण है। हमें इसके पीछे के बड़े विजन को भी समझना होगा। एक समय में आवास योजनाएं केंद्र सरकारों की प्राथमिकताएं में नहीं थी, जितनी होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने अपने संबाेधन के दाैरान एक कविता भी पढ़ी। नए साल के संकल्पाें अाैर सपनाें काे सामने रखती इस कविता का शीर्षक था, ‘अभी ताे सूरज उगा है’। पूरी कविता इस तरह रही...

आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प लें
अभी तो सूरज उगा है।


दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है


विश्वास की लौ जलाकर
विकास का दीपक लेकर
सपनों को साकार करने
अभी तो सूरज उगा है


न अपना न पराया
न मेरा न तेरा
सबका तेज बनकर
अभी तो सूरज उगा है


आग को समेटते
प्रकाश का बिखेरता
चलता और चलाता
अभी तो सूरज उगा है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X1Uq47

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ