ठंड से मौत, किसानों का ऐलान- हमारी दोनों प्रमुख मांगें नहीं मानीं तो 6 को ट्रैक्टर मार्च

आंदोलन बीच शुक्रवार को कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की। इसमें सरकार से 4 जनवरी को होने वाली वार्ता को लेकर रणनीति बनाई गई। चर्चा हुई कि किस तरह अपनी बातें रखनी हैं और कैसे सरकार के मुद्दों पर जवाब देना है। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान की ठंड के दौरान मौत हो गई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा कि 50% मुद्दों को हल करने के दावे झूठे हैं।

हमारी 2 प्रमुख मांगें- तीन कृषि कानूनों को रद्द किया जाना और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी अभी बाकी है। सरकार से अगली वार्ता 4 जनवरी को है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 6को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

इस दौरान किसान नेता विकास सीसर ने कहा कि हरियाणा में सभी टोल प्लाजा फ्री रखेंगे। निजी को छोड़ सभी पेट्रोल पंप व मॉल बंद रहेंगे। भाजपा और जजपा नेताओं के खिलाफ राज्य में विरोध प्रदर्शन गठबंधन टूटने तक जारी रखेंगे। शनिवार को दिल्ली प्रेस क्लब में संयुक्त किसान मोर्चा प्रेस वार्ता करेगा।

नए साल पर बॉर्डर पर ही किसानों ने नया साल मनाया। कुंडली बॉर्डर पर ‘नगर कीर्तन’ आयोजित किया गया। कहीं रात को मोमबत्ती जलाई गई तो कहीं मशालें जलाई गईं। किसानों ने ट्रैक्टरों के अंदर ही कलर लाइटें लगाकर रातभर छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित किए। पंजाबी सिंगर जेजीबी कुंडली बॉर्डर पर किसानों के बीच रातभर रहे और ट्रालियों व टैंटों के अंदर ही गाने का कार्यक्रम चलता रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉर्डर पर मनाया नया साल, नगर कीर्तन निकाला


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/350HgJ7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ