दंपति ने कारोबार में निवेश के नाम पर बुजुर्ग से हड़पे 30 लाख

सीमापुरी इलाके में एक बुजुर्ग से 30 लाख रुपए ठग लिए गए। उन्होंने एक रेस्टोरेंट चलाने वाले एक दंपती को रुपये कारोबार में लगाने के लिए दिए थे, जो इस रकम को हड़प गए। पीड़ित का कहना है अब रकम मांगने पर उन्हें छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी है।

पुलिस ने बताया पीड़ित भुवनचंद पांडेय डीडीए जनता फ्लैट जीटीबी एन्क्लेव में रहते हैं। वह एक न्यूज एजेंसी में काम कर चुके हैं। दिलशाद गार्डन के एक रेस्टोरेंट मालिक दीपक कॉलर और उसकी पत्नी नीतू को वे जानते थे। दीपक को पता था भुवनचंद के पास पीएफ की मोटी रकम हैं। पिछले साल दीपक ने भुवनचंद से दस दिन के लिए 50 हजार रुपये लिये, लेकिन दस दिन के बजाए रुपये आठ दिन में लौटा दिए।

इस वजह से दीपक ने उनका विश्वास जीत लिया। दीपक ने उन्हें एक नया रेस्टोरेंट व मुर्गी फॉर्म खोलने का लालच दिया। पीड़ित ने कारोबार के नाम पर 30 लाख रुपये दे दिए। लेकिन न तो रेस्टोरेंट खोला गया और ना ही मुर्गी फॉर्म।

दीपक के घर पहुंच चे पीड़ित से नीतू ने कहा वह रुपये लेकर भाग गया। इस महिला ने मकान बेच रुपये वापस करने की बात कहीं। ऐसा नहीं हुआ। अब रुपये मांगने पर नीतू भुवनचंद को छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3naZH41

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ