वेस्ट दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। घटना देर रात की है, जहां चौथी मंजिल पर एक रेस्त्रां में मौजूद पांच लोग फंस गए। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने इन सभी को क्रेन की मदद से नीचे उतारा। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग पहली मंजिल से भड़की थी।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मोती नगर स्थित 49 रामा रोड पहली मंजिल पर हुई। रात साढ़े बारह बजे आग की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पहले से फायर की एक गाड़ी पहुंची हुई थी। बड़ी आग को देख मौके पर दमकल की पच्चीस गाड़ियों को बुलाया गया। तड़के साढ़े पांच बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
पहली मंजिल को जामिया नगर में रहने वाले शरीक जहूर ने किराए पर ले रखा था, जो यहां ऑटो मिरर फैक्टरी (कार के साइड मिरर) चलाते हैं। इस फैक्टरी में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। लेकिन चौथी मंजिल पर मरकज नाम के रेस्त्रां पर पांच लोग फंसे हुए थे।
इन सभी को दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से तीन बजे नीचे सुरक्षित उतार लिया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इधर से रेस्क्यू कराए गए लोगों के नाम वीरेन्द्र, किरन, रिया, शाहदाब व भूपेन्द्र हैं। बाद में पुलिस ने इन सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां मिले प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी मिल गई।
मरकज के नाम से चल रहा था नाइट क्लब, नहीं थी एनओसी
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला यहां आग लगने के बाद मरकज रेस्त्रां के स्टाफ ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया था, जिसमें वे सफल नहीं हो सके। इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पियूष अरोड़ा रेडीमेड गारमेंट की फैक्टरी चलाते हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस बिल्डिंग कामालि इंद्रलोक निवासी फैजल है।
मामले में पुलिस का कहना है रेस्त्रां का लाइसेंस तो संचालक ने ले रखा था, लेकिन वह वैलिड था या नहीं इसे चैक कराया जा रहा है। वहीं, इस घटना को लेकर चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग का कहना है आग की चपेट में आने से पहली और दूसरी मंजिल के अलावा ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट थोड़ा प्रभावित हुआ है। तीसरी मंजिल पर नाइट क्लब और चौथी मंजिल यानी छत पर रेस्त्रां चल रहा था। मरकज के नाम से चल रहे नाइट क्लब और बार में दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oaT2bg
0 टिप्पणियाँ