एलएनजेपी में नौ महीनों के बाद शुरू हुई ओपीडी, मंगलवार को ओपीडी में पहुंच 50 मरीज

लाेक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में पिछले 9 महीने के बाद ओपीडी सेवाएं शुरु हो गई है। मंगलवार को एलएनजेपी की ओपीडी में 50 मरीज आए। फिलहाल ओपीडी में 50 से ज्यादा मरीजों की अनुमति नहीं है। अभी भी कोरोना संक्रमण की आशंका बनी हुई है। ऐसे में अस्पताल में एहतियात के तमाम इंतजाम किए गए है।

अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कि अभी सभी विभागों की ओपीडी में हर दिन 50 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। एक समय पर मरीजों की ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए इनमें से 25 मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा है।

सुबह 9 से 12 तक ओपीडी
डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि अभी ओपीडी सेवाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक के लिए शुरू की गईं हैं। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहले पहुंचने वाले 25 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और बाकी को अगले दिन की डेट दी जा रही है। इसके अलावा अन्य 25 मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि ओपीडी में जाने से पहले इन सभी का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किया जाता है।

टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें ओपीडी में जाने की इजाजत होती है। डॉ कुमार ने बताया कि जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है। संक्रमण की आशंका न रहे, इसके लिए सभी विभागों की ओपीडी में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एंट्री और बैठने की व्यवस्था है। डॉक्टर और मरीज के बीच शील्ड की भी व्यवस्था की गई है।

हिंदूराव व कस्तूरबा अस्पताल में होगा ड्राई रन
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल में बुधवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इन अस्पतालों मे कुछ लोगों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन कर अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पताल कोरोना वैक्सीन के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लोगों को वैक्सीन लगाने की ठीक वैसी ही प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जो प्रक्रिया असली वैक्सीनेशन के लिए तय की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/393XXoe

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ