साउथ एमसीडी ने अपने 209 भवनों पर 9.3 मेगावाट सोलर प्लांट की क्षमता के संयंत्रों से सौर ऊर्जा से उत्पादित बची अतिरिक्त बिजली बीएसईएस को देकर 3.72 करोड़ रुपए की बड़ी राशि अर्जित की। सिविक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसईएस के अधिकारियों ने महापौर अनामिका, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और आयुक्त ज्ञानेश भारती को 3.72 करोड़ रुपए की राशि का चैक सौंपा।
इस अवसर पर महापौर अनामिका ने बताया कि निगम की 209 भवनों पर 9.3 मेगावाट सोलर प्लांट की क्षमता के संयंत्र स्थापित किए गए है। ये 209 भवन अब अपनी बिजली की आवश्यकता इन सौर संयंत्रों से पूरा कर रहे है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में सौर संयंत्रों से 73.33 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया।
जिसमें से 47.0 लाख यूनिट ग्रिड में निर्यात की गई। जिससे निगम को 3.72 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई। निगम आयुक्त ने बताया कि निगम ने पिछले 4 वर्षों में इस परियोजना के अंतर्गत निगम भवनों में स्थापित सौर संयंत्रों से 103.43 लाख यूनिट बिजली उत्पादित की गई है।
आमदनी के साथ प्रदूषण में भी आई कमी : आदेश गुप्ता
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पर्यावरण हितैषी कदम से दक्षिणी निगम को दोहरा फायदा हुआ है। एक तरफ बिजली की खपत के बिल का भुगतान नहीं करना पड़ा और दूसरी तरफ बिजली बीएसईएस को देकर लाखों रुपए की आमदनी हुई। इसके अलावा साउथ एमसीडी ने कार्बन उत्सर्जन को घटाकर प्रदूषण में कमी लाने में अपना योगदान दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38eZecT
0 टिप्पणियाँ