डीडीए ने रेंटल हाउसिंग स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर शुरू की कवायद

केन्द्र सरकार की रेंटल हाउसिंग स्कीम के दिल्ली में क्रियान्वयन को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने कवायद शुरू कर दी है। रेंटल हाउसिंग स्कीम का उद्देश्य किरायदारों को सस्ते घर उनके कार्यक्षेत्र के पास उपलब्ध कराना है। डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि स्कीम के क्रियान्वयन को लेकर एक महीने में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अभी डीडीए स्कीम को लागू करने में अपनी भूमिका को लेकर विशेषज्ञों से राय ले रहा है। रेंटल हाउसिंग स्कीम को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन और अन्य अधिकारियों के साथ हाल ही में बैठक की थी। इसमें उपराज्यपाल ने योजना को लागू करने को लेकर संभव रणनीतियों पर काम करने को कहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bp0BrB

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ