नार्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी खास इलाके में दस साल के बच्चे की हत्या के आरोप में दो नाबालिग पकड़े गए हैं। इनकी प्लानिंग बच्चे के पिता से उसे छोड़ने के एवज में फिरौती वसूलने की थी। हालांकि वे अपने मकसद में कामयाब होते उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपी नाबालिगों की उम्र 17 और 12 साल है।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या के मुताबिक 8 जनवरी को श्रीराम कॉलोनी निवासी शमीम ने अपने दस साल के बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस को बताया गया वह सात जनवरी की शाम से गायब हे। वह मदीना मस्जिद गया था जो वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने इस मामले में खजूरी खास थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज कर लिया। खजूरी खास सब डिवीजन एसीपी हरीश कुकरेती की टीम ने इस बच्चे की खोजबीन शुरु की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की। पुलिस ने मदीना मस्जिद की हरेक मंजिल पर जाकर बच्चे को तलाश किया। दूसरी मंजिल पर यह बच्चा एक कोने में मलबे के नीचे दबा मिल गया। पीड़ित शमीम ने बेटे फरहान की पहचान कर ली।
10 दिन पहले भी बच्चे को खिलाई थी नींद की गोलियां
बातचीत में दोनों नाबालिगों ने बच्चे को मारने की बात स्वीकार ली। उन्होंने बताया वे बच्चे को किडनैप कर उसके पिता से रुपए वसूलना चाहते थे। जिसके तहत उन्होंने करीब दस दिन पहले पानी में नींद की गोलियां मिलाकर दी। लेकिन उसे पीने के बाद भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LCDpLi
0 टिप्पणियाँ