कोरोना के केस 18 हजार के पार पहुंचे, एक्टिव केस भी 28 सौ से ज्यादा

गुड़गांव में सोमवार को 314 पॉजिटिव केस मिले, जबकि 294 पेशेंट ठीक होकर लौट गए। इसके साथ ही गुड़गांव में कुल पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 18142 हो गई। हालांकि राहत की बात है कि अब तक गुड़गांव में 15170 ठीक हो चुके हैं।

वहीं सोमवार को भी एक पेशेंट की मौत हो गई, जिससे अब तक गुड़गांव में कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 161 हो गई। इसके अलावा गुड़गांव में एक्टिव केस बढ़कर 2811 हो गए। जिला में सोमवार को कुल 3001 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके साथ ही अब तक जिला में 231468 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।

गुड़गांव में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या घटकर 30 फीसदी के आसपास कर दी गई है। जबकि 70 फीसदी के आसपास रोजाना आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। गुड़गांव में मिले 314 पॉजिटिव केस में से नगर निगम के जोन-1 में 71, जोन-2 में 91, जोन-3 में 59 व जोन-4 में 61 पॉजिटिव केस पाए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona cases exceeded 18 thousand, active cases also exceed 28 hundred


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kIx917

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ