बड़कली चौक पर 4 घंटे लगा जाम, फंसे रहे अधिकारी और एंबुलेंस

नगीना क्षेत्र का बड़कली चौक जिला का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है यहां चारों दिशाओं से वाहन आते हैं। नूंह से नगीना वाया अलवर हाईवे फोरलेन नहीं है वहीं तिजारा से नगीना वाया पुन्हाना स्टेट हाइवे भी फोरलेन नहीं है। जिसके कारण सबसे अधिक जाम लगने की घटनाएं बड़कली चौक पर सामने आती हैं।

सोमवार को देखते ही देखते फिरोजपुर झिरका, नगीना, पिनगवां और नूंह हाईवे पर वाहनों की दो से तीन किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई। जाम में जिला स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी घंटेभर फंसी रही। इधर एक बजे के आसपास जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों की गाड़ी भी घंटेभर जाम में फंसी रही।

तीन से चार घंटे लंबे जाम को खुलवाने के लिए एक घंटा बाद नगीना पुलिस थाना के प्रभारी व जिला ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी बड़कली चौक पहुंचे। करीब 11 बजे लगा जाम 3 बजे जाकर खुल पाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिरोजपुर झिरका. बड़कली चौक पर लगा लंबा जाम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Dl74h

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ