कोरोना काल में नहीं होगा छात्रों का नुकसान दिल्ली सरकार के स्कूलों में 10-12वीं के सभी छात्र ई-टेबलेट से करेंगे पढ़ाई

दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 10 और 12वी के छात्र अब ई-टेबलैट से पढ़ाई करेंगे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दिल्ली के शालीमार बाग स्थित जीएसकेवी, एएच ब्लॉक तथा बीएल ब्लॉक सरकारी स्कूलों के बच्चों के बीच ई-टेबलैट का वितरण किया। इस मौके पर सिसोदिया ने बच्चों को ई-टेबलैट देते हुए इसे कोरोना महामारी के दौरान शिक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले

समय में कल कोरोना का वैक्सीन तो बन जाएगा, लेकिन आज शिक्षा को होने वाले नुकसान की भरपाई किसी वैक्सीन से नहीं हो सकती। इसीलिए दिल्ली सरकार की कोशिश है कि इस नुकसान को कम से कम करें। सिसोदिया ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के भरपूर प्रयास किए गए। लेकिन जिन बच्चों के पास साधन नहीं, उन्हें शिक्षा से जोड़े रखना बड़ी चुनौती है।

सीएसआर फंड के तहत छात्रों को ई टैबलेट

सिसोदिया ने कहा कोरोना संकट के कारण सरकार के पास इस साल फंड्स की कमी हैं। इसीलिए हमने विभिन्न कंपनियों से सीएसआर में बच्चों की मदद का आग्रह किया। हमें खुशी है कि टाटा पावर ने 1059, बीएसईबी राजधानी पावर ने 543 और बीएसईबी यमुना पावर ने 300 टैबलेट दिए हैं। इन कंपनियों ने मदद करने का बड़ा निर्णय लिया कि अपने पैसे लगाकर हमारे बच्चों के लिए टैबलेट दिया। सिसोदिया ने कहा अन्य

कंपनियों से भी बच्चों की ऑनलाइन लर्निंग में सपोर्ट का आह्वान किया। “ये टेबलेट्स सिर्फ 1902 बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हैं । अभी बहुत सारे बच्चों को इसकी ज़रुरत है। सिसोदिया ने बच्चों से कहा कि ये टैबलेट आपके सपनों को सच करने का टूल हैं। आप अपनी पढ़ाई के लिए इसका प्रयोग करें और परीक्षा के बाद स्कूल को लौटा दीजिए ताकि अन्य जरूरतमंद बच्चों के काम आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के सरकारी स्कूल में ई टैबलेट्स प्रदान करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qtvFLR

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ