वेबसाइट से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा तुरंत हटाया जाए

केंद्र सरकार ने विकीपीडिया को आदेश दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा तुरंत हटाए। इस बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत जारी आदेश में अपनी वेबसाइट से लिंक को हटाने काे कहा है।

यह मामला ट्विटर पर एक यूजर ने उजागर किया था। यूजर ने एक ट्वीट करते हुए सरकार से इस पर कार्रवाई करने को कहा था। सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने इसका संज्ञान लेते हुए 27 नवंबर को एक आदेश जारी किया था।

इसमें विकीपीडिया को निर्देश दिया गया था कि वह गलत नक्शा दर्शाने वाले पेज को हटाए, क्योंकि यह भारत की क्षेत्रीय संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन है। अगर विकीपीडिया सरकार के इस आदेश का पालन नहीं करती है तो सरकार उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। इसमें वेबसाइट पर प्रतिबंध भी शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wrong map of Jammu and Kashmir should be removed immediately from the website


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mxGGcs

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ