वाहन की बगैर जांच किए प्रदूषण सर्टिफिकेट देने वाले केंद्र पर एफआईआर दर्ज

वाहन की बगैर जांच किए प्रदूषण सर्टिफिकेट देने वाले केंद्र पर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने एफआईआर दर्ज कराई है। प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेंद्र गहलावत के अनुसार विभाग ने प्रदूषण जांच केंद्रों के निरीक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

इस कार्य के लिए एमवीओ संत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई है, जो प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। परिवहन सचिव के अनुसार टीम ने फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित पेट्रोल पंप की जांच की गई तो कैंटर नंबर एचआर 38 वाई 1874 को यहां के प्रदूषण जांच केंद्र ने जो पीयूसी जारी किया है, वह सर्टिफिकेट बगैर किसी जांच के जारी कर दिया गया।

उन्होंने कहा बगैर जांच के पीयूसी जारी करना एक संगीन अपराध है तथा इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का भी उल्लंघन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR registered at center giving pollution certificate without checking vehicle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39IPfgS

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ